राजस्थानी मित्र मण्डल विजयनगर बैंगलुरू की रजत जयंती पर अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम से एक बेहतरीन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, राजस्थानी मारवाड़ी देश भर में व्यापार के लिए ही नही अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता के लिए भी जाने जाते है। हिंदी कवि सम्मेलन ऐसा ही एक साहित्यिक आयोजन हैं, जिसमे श्रोता बड़े चाउ से कविताएं सुनते हैं।
बैंगलुरू के इस कवि सम्मेलन में भी हज़ारों की तादाद में लोगो ने भागीदारी ली और कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाया। कवि सम्मेलन की शुरुआत देश की सुप्रसिद्ध कवयित्री कविता तिवारी ने अपनी मधुर वाणी से माँ सरस्वती की वंदना कर के की, जिसके बाद वीर रस लोकप्रिय कवि अशोक चारण ने देश भक्ति की कविताओं से समा बांधा। इंदौर के युवा हास्य कवि चेतन चर्चित ने अपने अंदाज में हास्य व्यंग्य कविताओं से उपस्थित जनसमूह को खूब हँसाया। वीर रस के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि डॉ. हरिओम पंवार में अपनी ओजस्वी वाणी से कविता पाठ कर लोगो मे जोश भर दिया। इस पूरी कवि सम्मेलन का संचालन किया कवि विनीत चौहान ने। कवि सम्मेलन में तीन घंटे से भी अधिक समय कब बीत गया पता ही नहीं चला।

राजस्थानी मित्र मण्डल विजयनगर बैंगलुरू की रजत जयंती पर अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम से एक बेहतरीन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, राजस्थानी मारवाड़ी देश भर में व्यापार के लिए ही नही अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता के लिए भी जाने जाते है। हिंदी कवि सम्मेलन ऐसा ही एक साहित्यिक आयोजन हैं, जिसमे श्रोता […]